इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इसके पहले बॉलीवुड सिंगर और अदाकार परफॉर्मेंस देंगे. गौरतलब है कि केकेआर और आरसीबी दोनों ही इस बार नए कप्तानों की अगुवाई में उतरेगी. केकेआर की कप्तानी इस बार आंजिक्य रहाणे करेंगे तो वहीं आरसीबी की कमान युवा रजत पाटीदार संभालेंगे. आंजिक्य रहाणे इसी सीजन से कोलकाता नाइट राईडर्स के साथ जुड़े हैं तो वहीं रजत पाटीदार को फाफ डू प्लेसिस की जगह टीम की कमान सौंपी गई है. आरसीबी का मुख्य आकर्षण विराट कोहली होंगे. बता दें कि इस बार आईपीएल में कुछ नये नियम जोड़े गए हैं.
गेंद पर स्लाइवा का इस्तेमाल कर सकते हैं गेंदबाज
दरअसल, इस बार आईपीएल गेंदबाज गेंद पर अपनी स्लाइवा (लार) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कोविड महामारी के दौरान आईसीसी ने बैन कर दिया था. गेंदबाज लंबे समय से गेंद पर लार का इस्तेमाल करने देने की मांग कर रहे थे. हालिया संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने आईसीसी से स्लाइवा के इस्तेमाल पर लगा बैन हटाने की मांग की थी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी उनका समर्थन किया था. इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल की दूसरी पारी में 2 गेंदों के इस्तेमाल को मंजूरी दी है. ये नई गेंद नहीं होगी. फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान 10वें ओवर के बाद नमी और ओस का हवाला देकर दूसरी गेंद की मांग कर सकता है. तब अंपायर उस मांग की समीक्षा करने के बाद उसी प्रकार की दूसरी गेंद उपलब्ध कराएंगे जैसी गेंद से अब तक खेल चल रहा था. अंपायर अपनी इच्छा से ओस या नमी के आधार पर कभी भी गेंद बदल सकते हैं.
आईपीएल का पिछला सीजन केकेआर ने जीता था
आईपीएल का पिछला सीजन केकेआर ने जीता था. तब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे. श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में काफी बदलाव हुए हैं. शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर अब सीएसके का हिस्सा नहीं हैं. शार्दुल लखनऊ तो दीपक चाहर मुंबई इंडियंस में शामिल हैं. राजस्थान रॉयल्स ने बिहार निवासी 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम के साथ जोड़ा है.