एशिया कप 2023 के लिए चयनित भारत के सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. इस यो-यो टेस्ट से आयरलैंड गए चार खिलाड़ियों को राहत दी गई है. उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने गुरुवार को हुए यो-यो टेस्ट में पास कर लिया है.
वहीं, न्यूज एजेंसी PTI, के अनुसार यो-यो टेस्ट में सबसे अधिक अंक पूर्व कप्तान विराट कोहली को मिले. विराट ने 17.2 अंक प्राप्त किए. इस बार बीसीसीआई की ओर से यो-यो टेस्ट पास करने की न्यूनतम अंक 16.5 रखा गया था, जिसे सभी खिलाड़ियों ने पार कर लिया है.
विराट कोहली ने शेयर की थी फोटो
बता दें कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कैम्प गुरुवार से बैंगलुरू में शुरू गया है. पहले दिन ही सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ. जिसका फोटो विराट कोहली ने खुद अपने सोशल मीडिया में शेयर किया. उन्होंने लिखा यो-यो टेस्ट पास करने की खुशी (17.2).
इन खिलाडियों को मिली यो-यो टेस्ट से छूट
बता दें कि भारतीय टीम आयरलैंड तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने गई थी. इस टीम में एशिया कप के लिए चयनित चार खिलाड़ी शामिल थे. उन्हें यो-यो टेस्ट से झूट दी गई थी.
इन खिलाडियों को मिली छूट
- जसप्रीत बुमराह
- प्रसिद्ध कृष्णा
- संजू सैमसन
- तिलक वर्मा
हालांकि, ये सभी खिलाड़ी बैंगलुरू में आयोजित कैम्प के अभ्यास सत्र में भाग लेंगे.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार
- रोहित शर्मा ( कप्तान)
- हार्दिक पांड्या ( उप-कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- सुर्य कुमार यादव
- तिलक वर्मा
- के एल राहुल
- ईशान किशन
- रविंद्र जडेजा
- शार्दुल ठाकुर
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- मो. शामी
- मो. सिराज
- प्रशिद्ध कृष्णा