Loksabha Election: झारखण्ड में भिखर रही है INDIA गठबंधन, नहीं बैठ रहा तालमेल

,

Share:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पहले चरण की वोटिंग में कुछ ही दिन बचे हैं. झारखंड में INDIA गठबंधन की गांठ अब कमजोर होने लगी है। कई सीटों को लेकर मामला कांग्रेस पार्टी (Congress) के अंदर ही फंसा है। एक सीट पर कई दावेदार हैं, ऐसे में कांग्रेस चुनाव के वक्त किसी को नाराज नहीं करना चाहती।

सुबोधकांत सहाय (SubodhKant Sahay) का नाम लगभग तय था.

रांची लोकसभा सीट (Loksabha) को लेकर सुबोधकांत सहाय (SubodhKant Sahay) का नाम लगभग तय था, लेकिन रामटहल चौधरी (Ramtahal Chaudhary) के कांग्रेस में आने के बाद इस सीट पर भी दावेदारी को लेकर संशय दिखने लगा है। कांग्रेस के बाहर निकलकर दूसरे गठबंधन पर नजर डालें तो राजद दो सीटों चुनाव लड़ने का दावा कर रही है, जबकि गठबंधन दलों ने मिलकर राजद के लिए एक सीट का दावा मंजूर किया है।

भाकपा ने सीट ना मिलने की वजह से पहले ही अपनी राह बदल ली है। जेएमएम अब धनबाद सीट पर सरयू की दावेदारी का समर्थन कर रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी के भीतर ही इसके कई दावेदार हैं। समझिए कैसे चुनाव से पहले ही महागठबंधन की गांठ कमजोर होने लगी है।

झारखंड में सीपीआई (CPI) के बाद सीपीएम (CPM) ने भी इंडी गठबंधन से अलग

झारखंड में सीपीआई (CPI) के बाद सीपीएम (CPM) ने भी इंडी गठबंधन से अलग राह चुनी है। राजमहल लोकसभा क्षेत्र से गोपीन सोरेन को प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने सोमवार को कहा कि गोपीन सोरेन उनके अधिकृत प्रत्याशी हैं और केंद्रीय कमेटी ने भी सहमति दे दी है। पार्टी राजमहल में पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।

प्रकाश ने कहा, “झारखंड में आंशिक रूप से गठबंधन हुआ है, लेकिन हमारा दावा है कि राजमहल पर हमारा हक है। हमने पूरी तैयारी की है और हमारे सेंट्रल लीडरों ने भी यहां लगातार दौरा किया है। बावजूद इसके, हम राजमहल सीट पर समझौता कर सकते थे, पर दोनों बड़े दलों झामुमो और कांग्रेस ने बात ही नहीं की। पार्टी की राष्ट्रीय मान्यता के लिए चुनाव लड़ना जरूरी है। इंडी गठबंधन में तय हुआ था कि सीट शेयरिंग का काम प्रदेश स्तर पर होगा, बिहार, तमिलनाडु समेत दूसरे स्टेट में भी सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर हुआ है, पर झारखंड में ऐसा नहीं हुआ।”

Tags:

Latest Updates