दारोगा

दारोगा बाबू ने गर्लफ्रेंड के हाथ में थमाई सरकारी बंदूक, पहना दी पुलिस वाली टोपी; अब बुरे फंस गए हैं!

|

Share:


बिहार के वैशाली में प्रेमिका के लिए पुलिस प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

जिले के पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे में दारोगा को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है.

बताया जा रहा है कि वैशाली जिला के महुआ थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद ने सरकारी क्वार्टर में अपनी प्रेमिका को न केवल पुलिस की वर्दी वाली टोपी पहनाई बल्कि उसके हाथ में हथियार भी थमा दिया.

सोशल मीडिया में वायरल हो गई दारोगा की तस्वीर
इस वाकये का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

वायरल तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद से स्पष्टीकरण मांग लिया है. उन्होंने मामले की जांच का भी आदेश दिया है.

एसपी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि महुआ थानाध्यक्ष की एक युवती के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है. युवती ने पुलिस की वर्दी वाली टोपी पहन रखी है. उसके हाथ में सरकारी हथियार भी है.

इस मामले में थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद से स्पष्टीकरण मांग लिया गया है. जांचोपरांत इस केस में विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस प्रोटोकॉल के अनुकूल नहीं था दारोगा का आचरण
वरीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुभाष प्रसाद का आचरण पुलिस प्रोटोकॉल के अनुकूल नहीं था.

यूं सरकारी हथियार का दुरुपयोग करना नियमों का घोर उल्लंघन है.

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिस पदाधिकारी पर अपनी पत्नी और प्रेमिका को सरकारी वर्दी पहनाने या हथियार थमाने का दोषी पाया गया हो. कभी तस्वीर के लिए तो कभी रील के लिए दारोगा, कांस्टेबल या इंस्पेक्टर इस तरह की हरकतें करते रहे हैं.

विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जाती है लेकिन सुधार नहीं आया.

Tags:

Latest Updates