झारखंड के गिरिडीह में नई नवेली दुल्हन शादी के 22 दिन बाद ही ससुराल से गहने और जेवर लेकर फरार हो गई. पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. पूरा मामला गिरिडीह जिला के घोड़थंबा थानाक्षेत्र अंतर्गत गुंडरी गांव का है. इस गांव के रहने वाले सरवन कुमार साव ने घोड़थंबा थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी पुष्पा कुमारी 4 लाख रुपये की ज्वेलरी और 1.5 लाख रुपये नगदी लेकर अपने बॉयफ्रेंड मुक्ति पंडित के साथ भाग गई है. सरवन कुमार ने पुलिस से गहने और कैश वापस दिलाने की मांग की है.
2 मार्च 2025 को हुई थी सरवन की शादी
पति सरवन कुमार साव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि 2 मार्च को उसकी शादी हजारीबाग के चलकुशा थानाक्षेत्र अंतर्गत दिगवार गांव की रहने वाली पुष्पा कुमारी के साथ हुई थी. सरवन का आरोप है कि 14 मार्च को उसकी पत्नी ने उसे पेनकिलर और सिनेटरी पैड लाने के लिए मेडिकल भेजा और उसके पीछे अपने ही गांव के रहने वाले मुक्ति पंडित के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर भाग गयी. सरवन का दावा है कि उसके पास इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है.
सरवन कुमार साव ने पत्नी पुष्पा कुमारी को चरित्रहीन बताते हुए पुलिस से कैश और ज्वेलरी बरामद कर वापस लौटाने की मांग की है.