बीते कल गिरिडीह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सनाउल ने अपने तीन बच्चों को गला घोंटकर मार डाला जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.अब पुलिस जांच में जुट गई है,पुलिस को सनाउल के मोबाइल में एक वीडियो मिला है जिसमें सनाउल ने मरने से पहले कुठ खुलासे किए हैं.
एसडीपीओ सुमित प्रसाद कर रहे हैं मामले की जांच
डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद को इसे लेकर जवाबदेही सौंपी गई है. वहीं रांची से आयी एफएसएल की टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं. जबकि फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी उंगुलियों के निशान लिए हैं और खोजी कुत्ता से सबूत इकट्ठा करवाया गया है.
मोबाइल में मिला वीडियो
इधर मृतक सनाउल के मोबाइल पर एक वीडियो मिलने की बात कही जा रही है. संभवतः यह वीडियो तीनों बच्चों की हत्या करने के बाद बनाया था. वीडियो में पूरा अंधेरा है, लेकिन सनाउल की आवाज है. ग्रामीणों की माने तो वीडियो में सनाउल ने कहा है कि ‘मैं अपनी बात स्वीकार करता हूं, मैंने जिस तरह से बच्चों को पाला था उसे अपने साथ ले जा रहा हूं. मुझे माफ करना भैया’ अब सवाल यह उठता है कि मरने से पहले सनाउल माफी क्यों मांग रहा था.
वहीं बताया गया कि सनाउल कुछ तनाव से गुजर रहा था. यही तनाव उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहा था. हालांकि पुलिस अभी भी इन मौतों की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.