बिहार में अपराधियों ने शिक्षक को दिनदहाड़े गोलियों से भूना!

|

Share:


बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का खौफ भी खत्म होता नजर आ रहा है. दिनदहाड़े बदमाशों ने शिक्षक को रास्ते में ही गोलियों से भून डाला.

क्या है मामला

मामला सहरसा के बिहरा थानां क्षेत्र के बरहशेर पंचायत का है. राजकुमार पासवान अपने घर से स्कूल जा रहा थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिक्षक पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि भी थे. वो बिहरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय सिसई में कार्यरत थे.

लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. मृतक शिक्षक के पिता ने कहा कि यहीं नजदीक में ही गोली मारी गई है, दो लोग बाइक पर सवार थे, वो काम से स्कूल जाने के लिए निकला था, उसी दौरान उसको मार दिया.

 

 

Tags:

Latest Updates