यूपी के मेरठ के बाद अब बलिया में पत्नी ने शादी के 15वें दिन ही बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का मर्डर करवा दिया. बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के पति की हत्या करवाने के लिए 2 लाख रुपये में सुपारी किलर को हायर किया था. मृत शख्स का नाम दिलीप है वहीं आरोपी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड का नाम प्रगत और अनुराग है. बताया जा रहा है कि बीते 5 मार्च को दिलीप की शादी प्रगति से हुई थी लेकिन प्रगति का अफेयर उसके गांव के ही रहने वाले अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ था.
प्रगति की मर्जी के खिलाफ हुई थी उसकी शादी
बलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि, पूछताछ में प्रगति ने स्वीकार किया है कि ये शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी. वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहना चाहती थी इसलिए उसने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. बताया जा रहा है कि सुपारी किलर के लिए पैसों का इंतजाम करने की खातिर प्रगति ने 1 लाख रुपये में अपने गहने बेच दिए थे. 2 लाख रुपये में रामजी नागर को दिलीप की हत्या की सुपारी दी गई थी. रामजी नगर दिलीप को धोखे से अपनी बाइक पर बिठाकर खेतों में ले गया और मारपीट कर गोली मार दी.
पुलिस ने हत्याकांड में तीन अभियुक्तों को पकड़ा
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हमें कुछ बाइक सवार दिलीप का पीछा करते हुए दिखाई दिए. मुखबिरों से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर रामजी नागर को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस जब्त किया है. अनुराग को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अनुराग के मुताबिक, प्रगति ने उससे कहा था कि दिलीप अमीर आदमी है. यदि उसको रास्ते से हटा दिया जाए तो वे दोनों आराम से बाकी की जिंदगी साथ बिता पाएंगे.
पुलिस ने इस केस में दिलीप की पत्नी प्रगति, बॉयफ्रेंड अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं. उनकी तलाश की जा रही है.