प्रगति

शादी से पहले पति के मर्डर की प्लानिंग, मुंह दिखाई के पैसों से दी सुपारी; कातिल प्रगति पर चौंकाने वाले खुलासे

|

Share:


यूपी के मैनपुरी में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात दोहराई गई है.

यहां भी पत्नी प्रगति ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मेरठ वाले मामले से यह थोड़ा अलग इस लिहाज से है कि जहां मेरठ के इंदिरानगर में मुस्कान ने शादी 9 साल बाद पति सौरभ को बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर मार डाला वहीं मैनपुरी में प्रगति नाम की महिला ने बॉयफ्रेंड अनुराग के साथ मिलकर शादी के 15वें दिन ही पति दिलीप की हत्या करवा दी.

दिलचस्प बात यह है कि प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले पैसों और ज्वेलरी बेच कर जुटाई गई रकम से सुपारी किलर हायर किया था.

इस केस में प्रगति, बॉयफ्रेंड अनुराग और सुपारी किलर राम नागर की गिरफ्तारी हो चुकी है.

अब तक की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. प्रगति ने पुलिस को बताया है कि उसका गांव के ही रहने वाले अनुराग यादव के साथ अफेयर था. वह उसे से शादी करना चाहती थी लेकिन परिवार वालों ने मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी शादी दिलीप से करा दी. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर यह भी खुलासा किया है कि प्रगति और अनुराग, प्रगति की शादी से पहले ही दिलीप की हत्या का प्लान बना चुके थे.

दरअसल, दिलीप पैसे वाला था. प्रगति को लगा कि वह शादी के बाद दिलीप की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेगी और फिर उसकी हत्या करके अनुराग के साथ आराम से जिंदगी बिताएगी.

पुलिस ने बताया है कि शादी के बाद विदाई के समय प्रगति अपने साथ जहर की शीशी भी लाई थी लेकिन इससे दिलीप की हत्या करने में नाकामयाब रही. तब जाकर उसने बॉयफ्रेंड को एक सुपारी किलर को हायर करने के लिए कहा था.

 

प्रगति के बड़ी बहन का देवर था दिलीप
पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा यह किया है कि मृतक दिलीप, प्रगति की बड़ी बहन पारुल का देवर था.

पारुल की शादी वर्ष 2019 में दिलीप के बड़े भाई संजय के साथ हुई थी.

दिलीप और प्रगति एक दूसरे को जानते थे लेकिन प्रगति को अनुराग से प्यार था. कहा जा रहा है कि परिवार वालों को जब दोनों के रिश्ते की भनक लगी तो आनन-फानन में प्रगति की शादी दिलीप से तय कर दी. 5 मार्च को प्रगति ने बिना किसी विरोध के दिलीप से धूमधाम से शादी भी कर ली. हालांकि, उसके मंसूबे खतरनाक थे.

प्रगति ने सोचा था कि वह दिलीप के पैसे हथिया लेगी और उसे खत्म करके अनुराग के साथ बाकी की जिंदगी आराम से बिताएगी.

19 मार्च को साहोर थानाक्षेत्र में मिला था दिलीप
एसपी अभिजीत शंकर ने बताया कि 19 मार्च को औरेया जिले के सहार थानाक्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि गेहूं के खेत में एक व्यक्ति लहुलूहान हालत में पड़ा है. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां 3 दिन जिंदगी और मौत से जूझते हुए उसने दम तोड़ दिया.

22 मार्च को दिलीप की मौत हो गई. दिलीप के भाई ने सहार थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

सीसीटीवी की मदद से कातिल तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी फुटेज खंगाला. वीडियो में कुछ लोग दिलीप को बाइक में बिठाकर कहीं ले जाते दिखे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामजी नागर नाम के व्यक्ति को 24 मार्च को गिरफ्तार कर लिया.

रामजी नागर ने ही हत्याकांड से पर्दा उठाया. उसने पुलिस को बताया कि प्रगति और अनुराग ने हत्या की साजिश रची. उसे दिलीप की हत्या करने के एवज में 2 लाख रुपये दिए.

Tags:

Latest Updates