देशभर में रमजान का महीना चल रहा है और इस बीच राजनीतिक पार्टियां भी लगभग सभी राज्यों में इफ्तार पार्टी कर रही है. आज बिहार में भी सीएम नीतीश के आवास में इफ्तार के दावत का आयोजन किया गया है. लेकिन इस बार कई मुस्लिम संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.
वक्फ बिल को लेकर हो रहा है विरोध
इस बार कुछ अलग दृश्य देखने को मिल सकता है, क्योंकि मुस्लिम संगठनों की ओर से सीएम नीतीश कुमार से नाराजगी व्यक्त की जा रही है और उनके द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने की बात भी कही जा रही है. मुस्लिम संगठनों का यह विरोध केंद्र सरकार की वक्फ संशोधन विधेयक को नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के समर्थन को लेकर बताया जा रहा है.
इन संगठनों ने किया विरोध
रिपोर्ट्स के अनुसार इमारत-ए-सरिया की ओर से कहा गया है कि बिहार के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दावत-ए-इफ्तार के बहिष्कार की घोषणा की है. इन संगठनों की ओर से नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा गया है. पत्र लिखने वाले संगठनों में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत-ए-शरिया, जमीयत उलेमा हिंद, जमीयत अहले हदीस, जमात-ए-इस्लामी हिंद, खानकाह मुजीबिया और खानकाह रहमानी शामिल हैं.