बेंगलुरू में खौफनाक कत्ल, पत्नी का मर्डर किया; शव के टुकड़े कर सूटकेस में भर दिया

|

Share:


बेंगलुरू के हुलीमावु से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शरीर को टुकड़ों में करके सूटकेस में भर दिया. इतना ही नहीं शख़्स ने अपने ससूर को फोन कर बताया कि मैंने आपकी बेटी को मार डाला.

मिली जानकारी  अनुसार आरोप की पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है. हत्या के बाद राकेश ने खुद अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन कर इस हत्याकांड के बारे में बताया . मृतका की पहचान 32 वर्षीय गौरी अनिल सम्बेकरक के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार राकेश एक निजी कंपनी  में काम करता था और वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे. वे पिछले एक साल से डोड्डाकन्नाहल्ली में रह रहे थे.

वहीं महाराष्ट्र पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई तुरंत पुलिस की टीम घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट किया था. और फिलहाल बेरोजगार थी. वहीं आरोपी पति राकेश एक निजी कंपनी में काम करता था और वर्क  फ्रॉम होम कर रहा था. मकान मालिक और पड़ोसियों के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते ही रहते थे.

राकेश ने कैसे दिया घटना को अंजाम?

दरअसल, बीते दिनों कई दोनों के बीच जबरजस्त झगड़ा हुआ. दोनो की बीच बहस इतनी बढ़ गई की गुस्से में आकर राकेश ने गौरी के पेट में चाकू घोंप दिया. फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

आरोपी पति इतने में नहीं थमा. उसने पत्नी गौरी के शव को कई टुकड़ों में बांटे और एक बड़े ट्रैवल सूटकेस में भर दिया और उसे बाथरूम में छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Tags:

Latest Updates