Ranchi : हेमंत सोरेन की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई करेगा. ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. हेमंत सोरेन ने 56 दिनों बाद भी हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं होने के बाद अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है.
बता दें कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. सभी पक्षों को सुनने के बादहाई कोर्ट ने 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. लेकिन इस मामले में अभी तक फैसला नहीं सुनाया है.
वहीं इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हेमंत सोरेन ने यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुक किया कि हाई कोर्ट फैसला सुनाने में देरी कर रहा है. इसके अलावे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. जिसपर 1 मई को सुनवाई होगी.