सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन ने ली अपनी याचिका वापस

, ,

Share:

BigBreaking/Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए ईडी की कार्रवाई को सुप्रिम कोर्ट में चुनौती दी थी.
वहीं आज इस याचिका पर सुनवाई के दौरान अपनी दलीलें पेश करने के बाद जब जज ने याचिका को खारिज करने की बात कही, तो हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने याचिका वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया. जिसके बाद कोर्ट की अनुमति से उन्होंने याचिका वापस ले ली.

जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन इस लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे.

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया है तब से वो जेल में बंद है.

Tags:

Latest Updates