झारखंड आंदोलनकारियों के परिजनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, झारखंड विधानसभा के अंतिम दिन आंदोलनकारियों के परिजनों को हेमंत सरकार ने बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने सदन के भीतर इस संबंध में ऐलान किया कि आंदोलनकारियों के आश्रितों को राज्य सरकार नौकरियों में क्षितिज आरक्षम का लाभ देगी.
बता दें कि सदन में भाजपा विधायक अमित यादव ने इस मुद्दे पर सरकार से सवाल किया था. जिसके जवाब में मंत्री ने यह ऐलान किया है. हालांकि इसका लाभ वनांचल आंदोलकारियों को नहीं मिलेगी.
अमित यादव ने सरकार से पूछा था सवाल
गौरतलब है कि विधायक अमित यादव ने सरकार से सवाल पूछा था कि वनांचल या अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने वालों को नौकरी या पेंशन का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है. उनका कहना था कि भले ही नाम अलग है लेकिन उन लोगों ने भी अलग राज्य के लिए ही आंदोलन किया था.
रांची विधायक सीपी सिंह ने भी उनकी बातों का समर्थन करते हुए कहा कि स्वार्गीय समरेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने अलग झारखंड का नेतृत्व किया था.
विधायक अमित यादव ने जवाब में मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि आंदोलनकारियों या उसके परिजनों को चिन्हित करने के लिए त्रिस्तरीय आयोग बना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारी और उसके परिजनों को नौकरियों में क्षितिज आरक्षण का लाभ देगी.
इसके बाद विधायक हेमलाल मुर्मू और फिर संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जवाब दिया कि वनांचल आंदोलन का कोई भी आंदोलनकारी है जिसने लाठी खाई है या फिर जेल गया हो. चिराग ले लेकर ढूंढ़ने से भी नहीं मिलता है.