Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए.
इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम की गुहार लगाई है. हालांकि कोर्ट हेमंत सोरेन की इस याचिका पर क्या फैसला सुनाता है, यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा.
बता दें कि आज सुबह ही झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के भाई राजा राम सोरेन का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमार थे. राजा राम सोरेन रांची में ही रहते थे.
गौरतलब है कि कथित जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. और वह तब से होटवार जेल में बंद है.