बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में हेमन्त सरकार पार्ट-2 साबित हो रही चम्पई सरकार – आरती सिंह

, ,

Share:

Ranchi : बरहेट एवं रातू में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद राजनीतिक पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि साहिबगंज जिला के बरहेट में ईद के दिन एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से आहत नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली.

आज रांची के रातू थाना में नाबालिग लड़की अपनी सहेली के साथ मेला घूमने गई थी, वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी. जेएमएम, काँग्रेस और राजद वाली गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए आरती सिंह ने कहा कि पूर्व में हेमन्त सोरेन की सरकार में और अब चम्पई सोरेन की सरकार में महिला उत्पीड़न चरम पर है.

हर दिन राज्य की बहू, बेटियों पर होने वाली अनाचार एवं उत्पीड़न की खबरों से अखबार रंगा रहता है. कहा कि झारखंड में जिस प्रकार हेमन्त सोरेन पार्ट-1 में ठगबंधन की सरकार में कानून व्यवस्था चारमायी हुई थी और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ था, ठीक उसी प्रकार अब हेमन्त सोरेन पार्ट -2 में भी अपराधी दिन दहाड़े दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे है.

कहा कि राज्य में पिछले 4 वर्षों में 6000 से अधिक दुष्कर्म घटना घटी है, उसमें 3000 से अधिक आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. दुमका में स्पेनिश माहिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से झारखंड को देश- दुनिया मे शर्मसार किया.

आरती सिंह ने आगे कहा कि झूठ – लूट की बुनियाद पर टिकी मतलबपरस्त गठबंधन सरकार के हाथों से कानून व्यवस्था की लगाम निकल चुकी है. पूरा पुलिस प्रशासनिक तंत्र सत्ताधारी नेताओं के लिए वसूली में लगा हुआ है और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. कहा कि ना विधि, ना व्यवस्था, अपराधियों का मनोबल है अपने चरम पर ऐसे में महिला घर से बाहर निकलने में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है.

अगर लूट और झूठ से झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को फुर्सत मिले तो बहन-बेटियों की सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार. कहा कि इस संगीन जुर्म के दोषियों पर राज्य सरकार दिलाये फांसी की सजा.

Tags:

Latest Updates