हेमंत सोरेन

हेमंत सरकार की योजनाएं केवल कागजो तक ही सीमित रह गई हैं – बाबूलाल मरांडी

,

|

Share:


सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली राशि में लगातार हो रही देरी को लेकर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है.

उन्होंने  सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5,514 लाभार्थियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है.

https://x.com/yourBabulal/status/1893172197977661858

इस योजना के तहत कक्षा 8 से 10 तक की छात्राओं को 2500 रुपये प्रति वर्ष और कक्षा 11-12 के लिए 5000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाने थे, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें. लेकिन फंड की कमी के कारण कई किशोरियों को उनकी राशि नहीं मिल पाई है.

आगे लिखा बजट का सही तरीके से आवंटित नहीं किए जाने और प्रशासन की लापरवाही के कारण योजना पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है. राशि भुगतान में देरी से गरीब और जरूरतमंद छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है.

हेमंत सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं, लाभार्थियों तक समय पर लाभ नहीं पहुँचने के कारण इसका उद्देश्य ही विफल हो गया है.

राज्य सरकार को इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जरूरतमंद छात्राओं को उनका हक समय पर मिल सके.

Tags:

Latest Updates