क्या सीता सोरेन झामुमो में वापसी करने वाली है.क्या सीता सोरेन का भाजपा से मोह भंग हो गया है. झारखंड के राजनीतिक गलियारों में ये चर्चाएं तेज हैं क्योंकि सीता सोरेन की सोरेन परिवार से नजदीकियां बढ़ रही है.और अब सीता सोरेन हेमंत सरकार की तारीफ करती भी नजर आ रही है.
शादी समारोह में पहुंची थी सीता सोरेन
दरअसल बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सीता सोरेन बीते कल शादी समारोह में शामिल होने कतरास पहुंची. वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हेमंत सरकारकी योजनाओं की जमकर तारीफ कर दी.
सीता सोरेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है. अपनी योजनाओं में महिलाओं को सरकार सम्मान देने का काम कर रही है. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि यह योजना अच्छी तरीके से चलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि फिर से यह सरकार बनी है. इसके लिए कई बार बधाई भी दे चुकी हैं.
मंईयां योजना पर क्या कहा
बीजेपी नेता ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर बताया कि यह काफी महत्वपूर्ण योजना है. राशि देने में महिलाओं को थोड़ा विलंब जरूर हुआ, लेकिन बहुत जल्द महिलाओं को यह राशि सरकार की ओर से दी जाएगी. महिलाओं ने ही जोर शोर लगाकर इस बार सरकार बनाई है. अभी तो यह सरकार की शुरुआत है, आगे सरकार को मेरा भी सहयोग रहेगा.