हेमंत सोरेन सरकार ने उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले गरीब छात्रों को शानदार तोहफा देने का फैसला किया है.
हेमंत सोरेन सरकार की महात्वाकांक्षी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू हो गयी है.
इस योजना के तहत वैसे तो छात्र 15 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं लेकिन इनमें से 4 लाख रुपये बिना किसी ब्याज के मिलेंगे.
इस योजना का लाभ झारखंड के वह सभी छात्र ले सकते हैं जो स्थानीय निवासी हैं.
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को आवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ पासपोर्ट साइड फोटो की जरूरत पड़ेगी.
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक छात्रों को सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट http://gssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
यहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगली विंडो खुलने पर मांगी गयी जानकारियों को सही-सही भरना होगा.
फॉर्म भरते ही आप योजना का लाभ लेने की अहर्ता पा जायेंगे.
गौरतलब है कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने का लिए आपका झारखंड से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करना अनिवार्य है.
गौरतलब है कि इस योजना का लाभ वह छात्र भी ले सकेंगे जिन्होंने पहले ही किसी बैंक से एजुकेशन लोन ले रखा हो. हालांकि, इसके लिए पहले बैंक से एनओसी लेना होगा.