झारखंड सचिवालय में आज शाम 4 बजे हेमंत कैबिनट की बैठक होने वाली है. मंत्रिपरिषद की इस बैठक में मंईंया योजना की लाभुकों को बड़ी सौगात मिल सकती है. साथ ही सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.
बता दें कि आज की बैठक कई मायनों में अहम माना जा रहा है क्योंकि झारखंड में मंईयां सम्मान योजना से वंचित लाभुकों को लाभ देने के लिए कैबिनेट में सरकार बड़ा फैसला ले सकती है.
मंईयां योजना के लाभुकों को सरकार देगी सौगात
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले मंईयां योजना से वंचित 22 लाख के करीब लाभुकों को लेकर यह बात कही जा रही है कि उन्हें तीन महीने के लिए मंईयां सम्मान राशि देकर आधार से लिंक कराने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा. योजना के तहत आधार से लिंक कराने के बाद ही लाभुकों को अगली किस्त की राशि दी जाएगी.
पिछली बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
गौरतलब है कि इससे पहले हुई बैठक में भी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए थे. इसमें सबसे प्रमुख झारखंड पुलिस नियमावली में बदलाव करना था.
दरअसल, हेमंत सरकार ने पुलिस , उत्पाद सिपाही और होमगार्ड की बहाली को लेकर होने वीली दौड़ की टाइमिंग बदल कर कम कर दी है. इसके मुताबिक अब अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर की बजाय सिर्फ 1600 मीटर ही दौड़ना होगा.
इसके अलावे राज्य सरकार ने पिछली कैबिनेट की बैठक में खनिजों पर भी सेस दर बढ़ाने का फैसला लिया था.
खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक 2024 की समीक्षा की गई थी तो पता चला कि अन्य खनिज बहुल राज्यों की तुलना में झारखंड में सेस दर काफी कम हैं. इस कारण से सरकार ने यह फैसला लिया है. साथ कई अमह फैसले पिछली बैठक में लिए गए थे.