झारखंड में एक-दो दिनों से कहीं कहीं छिटपुट बारिश हो रही थी लेकिन आज राजधानी रांची सहित कई जिलों में अचानका जोरदार बारिश हुई. रांची में सुबह 10 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इससे दिन में ही अंधेरा छा गया. हालांकि इसे लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गयी.
लोहरदगा में गिरे ओले
लोहरदगा और बेड़ो में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम में अचानक बदलाव बंगाल की खाड़ी की नम हवा के साथ उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण हुआ है. यह न तो साइक्लोनिक है और न ही प्री मानसून है. ऐसी में जब- जब जहां बादल का निर्माण होगा, बारिश होगी.
मौसम विभाग ने क्या कहा
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ घंटे में गुमला, सिमडेगा के भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है. 22 और 23 मार्च को भी लोहरदगा, गुमला और कोल्हान समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है.