झारखंड में अगले तीन दिनों में गर्मी बढ़ने वाली है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतवानी दे दी है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. जिससे राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
मार्च में ही मई जैसी लोगों को गर्मी सताने लगी है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. जिससे हीव वेव का कहर देखने को मिल सकता है.
वहीं रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के लिए चेतवानी जारी किया है. और लोगों से अपील करते हुए गर्मी से बचने की सलाह दी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा पानी पीए और हल्के कपड़े पहनकर ही बाहर निकले. या फिर बाहर निकलते वक्त छाता या टोपी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
वहीं हम आज की वेदर रिपोर्ट्स की बात करें तो राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस पास जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सिसय रेहगा.