झारखंड में फिर चढ़ने लगा पारा, लोगों को सताने लगी है गर्मी

|

Share:


झारखंड में पिछले तीन दिनों से कड़ी धूप खिल रही है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी सता रहा है. अब राज्य का तापमान लगातार बढ़ने लगा है.

पिछले तीन दिनों में तापमान 5 -6 डिग्री तक बढ़ा है. जिसका असर अब अधिकांश जिलों में दिखाई दे रहा है.

वहीं हम 24 घंटे की बात करें तो झारखंड के तापमान में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान में 3 डिग्री का इजाफ हुआ है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में झारखंड का अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

आज की वेदर रिपोर्ट्स की बात करें तो बुधवार को झारखंड के अधिकांश जिलों में कड़ी धूप खिली रहेगी. जिसकी वजह से दोपहर को लोगों को तेज गर्मी लगेगी.

हालांकि शाम के समय थोड़ी राहत मिल सकती है. अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. आज झारखंड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Tags:

Latest Updates