बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों शुरु हो चुकी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के घटक दल अब सीट शेयरिंग को लेकर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. सभी पार्टियां अधिक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है इसी बीच हम पार्टी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की अफनी मंशा जाहिर की है.
‘गरीब चेतना सम्मेलन’ में पहुंचे जीतनराम मांझी
हम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी गया के शेरघाटी में ‘गरीब चेतना सम्मेलन’ में शामिल हुए. सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में हम पार्टी को 40 सीट मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार और गया के विकास के लिए कम से कम उन्हें 20 सीट जितनी जरूरी है. 40 सीट मिलने पर वह निश्चित तौर पर 20 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने शेरघाटी विधानसभा सीट से हम उम्मीदवार के लड़ने के भी संकेत दिए हैं.
जीतनराम मांझी ने क्या कहा
जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर हम पार्टी के 20 विधायक जीतकर आएंगे तो सरकार में हमारी बात गंभीरता से सुनी जाएगी. उन्होंने कहा कि चाहे वह भूमि का सवाल हो, बंदोबस्ती का सवाल हो, शिक्षा का सवाल हो या फिर जनहित से जुड़े अन्य मुद्दे हो, सभी मुद्दों को हमारे विधायक मिलकर लागू करवाएंगे. इससे गरीबों का फायदा होगा, इसलिए हम चाहते हैं कि विधानसभा में हमारे कम से कम 20 विधायक जीतकर आएं.