झारखंड के 6 जिलों में आज बारिश के साथ ओले गिरने वाले हैं.
जिन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी वो हैं पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा.
इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है. और इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
4 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग कि रिपोर्ट की मुताबिक अगले 4 दिनों तक राज्य के अलग –अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जें की बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी आंशका जताई गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
गौरतलब है कि बीते कल भी पश्चिमी सिंहभूम के धालभूमगढ़ , पोटका सहित कई हिस्सों में मेघ गर्जन, आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्के दर्ज की बारिश हुई थी.