हजारीबाग : दादी ने 5 साल के पोते की गला दबाकर की हत्या, किसी को शक न हो इसलिए….

|

Share:


इस स्टोरी की शुरुआत हम एक सवाल से करते हैं. सवाल- किसी भी बच्चे को उसके मां-पापा के बराबर या उससे ज्यादा प्यार कौन कर सकता है? तो ज्यादातर लोगों जवाब दादी ही होगा. लेकिन झारखंड के हजारीबाग से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, हजारीबाग जिले के टकमसांडी थाना क्षेत्र में एक सौतेली दादी ने अपने 5 वर्षीय पोते की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया.

क्या है पूरा मामला

हजारीबाग में एक गांव है, जिसका नाम उलांज हैं. मोहम्मद रजाक वहां का निवासी है और सउसने सरवरिया खातून से दूसरी शादी की  है. ऐसे में एक मां ने अपने सौतेले बेटे मोहम्मद वाजिद के 5 वर्षीय बेटे मोहम्मद फैजल रजा की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. शव कुएं से बाहर ना निकले इसके लिए सौतेली दादी ने मृ बच्चे के गले में रस्सी लपेटकर ईंट बांध दी थी.

चप्पल मिलने के बाद हुआ खुलासा

जब काफी देर तक बच्चा नहीं मिला तब परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की. वहीं, खोजबीन के दौरान ही कुएं के पास बच्चे का एक चप्पल दिखा. जिसके बाद कुएं के आसपास लोग बच्चे को खोजने लगे. लोगों ने जब कुएं के अंदर झांक कर देखा तो दूसरा चप्पल कुएं में था. जिसके बाद लोगों ने झगर कुंआ में डाला तो बच्चा का कपड़ा उसमे फंस गया और शव कुएं के बाहर आ गया. जिसके बाद शव को घर लाया गया. जिसके बाद घटना की जानकारी गांव के मुखिया को दी गई और फिर पुलिस को बुलाया गया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Tags:

Latest Updates