झारखंड में महागठबंधन का फार्मूला लगभग तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा

, ,

Share:

Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टीयां इसे लेकर तैयारियां जोरों पर कर रही है. भाजपा झारखंड की 14 में से 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है तो वहीं महागठबंधन की तरफ से किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं की गई है. हालांकि अब ये खबरे सामने आ रही है कि महागठबंधन में भी फार्मूला लगभग तय हो गया है, और जल्द ही सीटों को लेकर घोषणा कर दी जाएगी.

बता दें कि महागठबंधन के अंदरखाने से ये खबर आ रही है कि यह फार्मूला सात, पांच और एक- एक का है. यानी कांग्रेस कोटे में सात सीट, झामुमो पांच तो वहीं राजद के खाते एक और वामदल को एक सीट मिलेगा. मतलब राजमहल, दुमका, गिरिडीह, जमशेदपुर व सिंहभूम, लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी करेंगा, जबकि रांची, हजारीबाग, धनबाद, खूंटी, पलामू, गोड्डा व लोहरदगा सीट पर झामुमो. वहीं राजद चतरा संसदीय सीट पर और वामदल कोडरमा संसदीय सीट पर उम्मीदवार उतारेगा. झामुमो कांग्रेस द्वारा प्रत्याशीयों की घोषणा के बाद ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगा. इस फार्मूले पर हेमंत सोरेन से भी राय ली गई है.

लेकिन अब भी महागठबंधन में पेंच फंसता हुआ दिखाई पड़ रहा है. एक सीट को लेकर अभी भी कांग्रेस और झामुमो में सहमति नहीं बन पायी है. जिसके वजह से पेंच फंसता हुआ दिखाई पड़ रहा है. वह सीट है लोहरदगा संसदीय सीट.

यूं तो लोहरदगा लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला होता रहा है. लेकिन इस वार झामुमो इस सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी कर रहा है, तो वहीं कांग्रेस भी इसे अपनी परंपरागात सीट बताते हुए झामुमो को देने से अनाकनी कर रही है. राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चाएं है कि झामुमो विधायक चमरा लिंडा एक बार फिर से लोहरदगा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे है.

बता दें चमरा लिंडा साल 2004.के बाद हुए तीन आम चुनाव में लोहगदगा लोकसभा सीट पर स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में रह चुके है. चमरा लिंडा का लोहरदगा सीट पर अपना अलग वोट बैंक है. खैर लोहरदगा संसदीय सीट झामुमो के झोली में जाती है तो कांग्रेस औऱ झामुमो में छह छह सीटो का बटंवारा होगा.

बहरहाल यह देखना बेहद दिलचस्प होगा आखिर कब कांग्रेस और झामुमो के बीच समझौता होता है या फिर कांग्रेस पार्टी अपनी परंपरागत सीट के रूप में यहां पर अपना दावा पेश करती है.

Tags:

Latest Updates