बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, बीपीएससी टीआरई-4…

|

Share:


बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दौरान आज शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी बात कह दी है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने खुद आज सदन की कार्यवाही के दौरान इसके बारे में जानकारी दी. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसको लेकर कहा, “बीपीएससी टीआरई-4 (चौथे चरण) की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू कर दी जाएगी. टीआरई-3 यानी तीसरे चरण की बहाली का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.”

विधायक अरुण शंकर ने पूछा सवाल

बता दें, आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का 11वां दिन था. सदन में बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने पूछा था कि टीआरई-3 के तहत मल्टीपल रिजल्ट आने से कुछ पद खाली रह गए. इस पर क्या शिक्षा विभाग फिर से बहाली करने जा रहा है?

सरकार ने दिया जवाब

इस प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, “जो पद खाली हैं, उसे चौथे चरण में जोड़ा जाएगा. टीआरई-3 के तहत सिर्फ उन्हीं विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया, जिसमें या तो अभ्यर्थी नहीं हैं या फिर वे न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल नहीं कर पाए.” अपने जवाब के माध्यम से शिक्षा मंत्री ने यह साफ कर दिया कि टीआरई-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के सामने विचाराधीन नहीं है.

Tags:

Latest Updates