गैंगस्टर अमन साहू के तार पाकिस्तान से जुड़े, हुआ बड़ा खुलासा!

|

Share:


झारखंड में बीते दिनों पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू मारा गया. अमन साहू के मौत के बाद एटीएस लगातार उससे जुड़ी तारों का पता लगा रही है. इस मामले में अब एख नया खुलासा हुआ है. गैंगस्टर अमन साहू के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत मिल रहे हैं.

एटीएस को मिला फेसबुक अकाउंट

एटीएस की जांच में पता चला कि अमन के नाम पर आर्म्स कंपनी नाम के एक फेसबुर अकाउंट एक्टिव था। यह अकाउंट पाकिस्तान के पेशावर से हजरत उल्लाह खान नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताता है।

क्या है मामला

एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि इस फेसबुक अकाउंट पर विदेशी हथियारों की तस्वीरें अपलोड की जाती थी। इन हथियारों का सौदा ऑनलाइन किया जाता था। झारखंड में भी कई घातक हथियारों की खरीदारी इस अकाउंट से जुड़े लोगों ने की थी। एटीएस यह पता लगा रही है कि झारखंड के कौन-कौन से अपराधी इस नेटवर्क से जुड़े थे।

Tags:

Latest Updates