गांडेय विधानसभा में 10 दिन के भीतर मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खातों में 7500 रुपये की राशि भेज दी जाएगी.
दरअसल, यहां के बीडीओ निशात अंजुम ने इसकी जानकारी खूद दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंईयां सम्मान योजना की राशि 7500 रुपये नहीं मिलने के कारण महिलाओं में आक्रोश है.
इसे लेकर बीते सोमवार को विभिन्न पंचायतों की सैकड़ों महिलाएं प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंची. महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचकर राशि नहीं मिलने पर रोष जताया.
हालांकि अब गांडेय विधानसभा की सभी महिलाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब 10 दिन के भीतर यहां सभी महिलाओं के बैंक अकाउंट में 7500 रुपये की राशि भेज दी जाएगी.
बीडीओ ने क्या बताया?
BDO निशात अंजुम ने इस संबंध में बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग से जानकारी मिली है कि जिन महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपये नहीं पहुंचे है अब उन सभी 11298 महिलाओं के खातों में 10 दिनों में पैसे भेज दिए जाएंगे.
इतने महिलाओं को जल्द मिलेगा 7500 रुपये
गौरतलब है कि गांडेय प्रखंड में कुल 38525 महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना का आवेदन भरा था. जिनमें से केवल 25786 महिलाओं के खाते में ही होली से पहले 7500 रुपये भेजी गई. और बाकी के 11259 माहिलाओं के खाते में कई त्रुटियों के वजह से इनके खाते में 7500 रुपये की राशि को होल्ड कर दिया गया.
जबकि 1298 महिलाओं का फॉर्म सत्यापित नहीं हो सका. वहीं 182 महिलाओं का नाम योजना की सूची से हटा दिया गया है.