Dr Manmohan Singh

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह

|

Share:


पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो गये. दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सेना के जवानों ने मातमी धून बजाई और उनको इक्कीस तोपों की सांकेतिक सलामी भी दी गयी.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में 26 दिसंबर को रात 9 बजकर 51 मिनट पर निधन हो गया था. वह 92 साल के थे.

 

6 बार राज्यसभा सांसद रहे डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह पीवी नरसिम्हा के कार्यकाल में देश के वित्तमंत्री भी रहे. बतौर वित्तमंत्री उनको भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है.

मनमोहन सिंह का जन्म अविभाजित भारत के गाह गांव में हुआ था. यह जगह अब पाकिस्तान में है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सहित अन्य गणमान्य शामिल हुये.

Tags:

Latest Updates