पलामू जिले से एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि बाकी आरोपियों की तालाश पुलिस कर रही है. पूरा मामला पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र का है.
युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को दिया गया अंजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 वर्षीय युवती पांडु के इलाके में जंगल में लकड़ी चुनने गई थी, इसी दौरान पांच युवकों ने उसका अपहरण कर लिया, जिसके बाद युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
इस पूरे घटना की जानकारी युवती ने स्थानीय ग्रामीणों को दी. जिसके बाद लड़की को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं इस पूरे घटना की लिखित आवेदन थाना में दी गई जिसके आधार पर पांच आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो आरोपियों को लड़की पहचानती है, बाकी के तीन आरोपियों को नहीं पहचानती है.
पुलिस ने मामले में तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है.
थाना प्रभारी ने घटना को लेकर क्या बताया?
बता दें कि घटना को लेकर पांडू थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि युवती जंगल में लकड़ी चुनने गई थी, इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.