राजधानी रांची में फिर गोली चली है. अज्ञात अपराधियों ने रांची के कांके थानाक्षेत्र अंतर्गत कांके चौक में पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को गोली मार दी.
वारदात को ठीक उस वक्त अंजाम दिया गया जब एक ओर राज्य के पुलिस महानिदेशक विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. इसी समय जिलों में विधि-व्यवस्था के मुद्दे पर उपायुक्तों की बैठक भी हो रही थी.
गौरतलब है कि इस महीने रांची में गोलीबारी की करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया गया है. इससे पता चलता है कि पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
इधर, फायरिंग में गंभीर रूप से घायल अनिल टाइगर को रिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया है. इधर, वारदात से नाराज स्थानीय लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि अनिल टाइगर भारतीय जनता पार्टी में काफी एक्टिव थे.
वह पूर्व जिला परिषद सदस्य रह चुके थे. भाजपा से पहले अनिल, आजसू पार्टी में भी रहे थे. अभी अपराधियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अनिल टाइगर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं.