झामुमो नेता नजरूल इस्लाम के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला !

, ,

Share:

Ranchi : प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में झामुमो नेता नजरूल इस्लाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है सदर बीडीओ सुबोध कुमार के बयान पर यह FIR दर्ज की गई है.

दरअसल, साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर 14 अप्रैल को झामुमो का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम था. जहां झामुमो नेता नजरूल इस्लाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

जिसमें वो मोदी की आत्मा में धीरे-धीरे अब हिटलर बस रहा है. वह संविधान खत्म करना चाहता है। उसने नारा दिया कि हम 400 के पार जाएंगे। मैं आज आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 400 सीट नहीं, नरेंद्र मोदी को 400 फीट अंदर गाड़ दिया जाएगा.

वहीं भाजपा इस बयान की शिकायत लेकर चुनाव आयोग भी पहुंची है. भाजपा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर पीएम मोदी के ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश करने आरोप लगाया है. नजरूल इस्लाम ने बताया कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है.

Tags:

Latest Updates