वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की फिर बिगड़ी तबीयत, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना!

|

Share:


झारखंड सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बीमार चल रहे हैं. बीते कल उन्हें खांसी की समस्या काफी बढ़ जाने के कारण रांची के आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि आज उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी.लेकिन अब वो बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन रांची एयरपोर्ट पर वित्त मंत्री से मिलने और हालचाल जानने पहुंचे। जिसके बाद वित्त मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

सीएम हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

ऑफिस ऑफ चीफ मिनिस्टर के अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है. ट्वीट कर बताया गया- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची के स्टेट हैंगर में वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विदित हो कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए विशेष विमान से नई दिल्ली ले जाया जा रहा है।

 

Tags:

Latest Updates