अस्पताल से डिस्चार्ज हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर,मंत्री दीपिका पांडेय ने की मुलाकात

|

Share:


झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आज झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह उनसे मुलाकात करने पहुंची. उनके साथ लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव भी मौजूद थे.

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने की मुलाकात 

इसकी जानकारी मंत्री दीपिका पांडेय ने ट्वीट कर दी है. तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा- आज रांची में झारखंड सरकार के माननीय वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर जी से उनके अशोक नगर स्थित आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना। कल अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें रांची के आर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः पूर्ण ऊर्जा के साथ जनसेवा में सक्रिय हों।

बता दें वित्त मंत्री को अचानक खांसी की शिकायत अधिक बढ़ जाने के बाद उन्हें आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Tags:

Latest Updates