वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब सर्कुलेट हो रहा है. ये वीडियो बजट सत्र का है. जब मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बाबूलाल मरांडी के बिगड़ी कानून व्यावस्था के सावल पर जवाब दिया.
पहले आप मंत्री के बयान को सुनिए…
तो आप इस वीडियो में सुन सकते हैं कि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यादि विपक्ष का ये कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. मैं नहीं मनता हूं कि इस राज्य में इससे बेहतर कानून व्यवस्था कभी नहीं हुई थी.
गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद से लगातार विपक्ष हेमंत सरकार के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है.क्योंकि लगातार आए दिन राजधानी सहित कई शहरों में गोली कांड की वरदात को अपराधी बेखौफ अंजाद दे रहे हैं.
वहीं इन्हीं सब सवालों को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार से सवाल किया था, जिसके जवाब में मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने ये बयान दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.