झारखंड में पिछले 2 दिन से जारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. फसल खराब हो गई है. रांची और गुमला सहित कई जिलों से तस्वीरें सामने आई है जहां पूरा मैदान और खेत बर्फ की चादर से ढंका हुआ नजर आ रहा है. इससे रबी फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. अब कृषि विभाग ने किसानों को हुए नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फैसला किया है कि किसानों को उनके फसल के नुकसान के बदले मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने इस संबंध में राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से वार्ता की है. ये सराहनीय पहल कही जा रही है.
फसल नुकसान का आकलन शुरू
गौरतलब है कि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखंडों के अधिकारियों ने फसल को हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसानों के बीच जाकर खेतों में फसल के नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट सौंपें. इसके बाद प्रखंड और अंचलाधिकारियों को 3 दिन के भीतर जिला मुख्यालय में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि पिछले 2 दिन से जारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच फसलों को नुकसान होने की शिकायत मिल रही है.
कृषि मंत्री ने निर्देश दिया है कि किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा जल्द दिया जाए. आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने भी आश्वासन दिया है कि किसानों को जल्द मुआवजा मिलेगा.