ईसासइयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस आने में अब बस एक सप्ताह का समय बच गया है. क्रिसमस मनाने वाले लोगों के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार बड़ी सौगात लेकर आई है. रिपोर्ट्स की माने तो झारखंड सरकार पर्व मनाने के लिए इस महीने सरकारी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान जल्द करने वाली है.
झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने आदेश संबंधी पत्र भेजा गया है उसमें उल्लेखित है कि झारखंड उच्च न्यायालय के महा निबंधक के अनुरोध पत्र के आधार पर कोषागार से वेतन निर्गत करने का आदेश दिया गया है. इसके तहत राज्य सरकार, राज्यपाल सचिवालय, विधानसभा सचिवालय और झारखंड हाई कोर्ट के सभी पदाधिकारी और कर्मियों को दिसंबर महीने का वेतन तत्काल निर्गत किया जाए. मालूम हो कि सामान्य रूप से सरकारी कर्मियों को वेतन का भुगतान महीने के पहले सप्ताह में किया जाता है. लेकिन क्रिसमस जैसे पर्व को देखते हुए यह आदेश दिया गया है.