झारखंड में चुनाव की घोषणा आज! डेढ़ महीने पहले प्रक्रिया होगी पूरी?

, ,

|

Share:


झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान केंद्रीय निवार्चन आयोग आज किसी भी समय कर सकता है.

अगल अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में एक से दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं.

15 नवंबर के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22 नवंबर तक मतगणना पूरी हो सकती है. भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में इसकी घोषणा कर सकता है.

झारखंड दौरे पर आ चुकी है निर्वाचन आयोग 

आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23-24 सितंबर को झारखंड का दौरा कर चुकी है. जबकि टीम 26 -27 सितंबर को महाराष्ट्र जाकर भी लौट चुकी है. टीम के दौरे के बाद अब तक 15 दिनों में चुनाव की तारीखों की घोषणा होती रही है.

हरियाणा और जम्मू कश्मीर का चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आने के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भी वक्त यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

बहुत संभावना है कि आज निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान कर सकती है. इसी संभावना को देखते हुए आज झारखंड सरकार और राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यक्रम तय किए है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कैबिनेट की बैठक भी दोपहर को बुलाई है. जबकि इससे पहले नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया जाना है.

इस दिन खत्म हो रहा सरकार का कार्यकाल 

बता दें कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर को सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जबकि झारखंड सरकार का कार्यकाल दिसंबर को पूरा हो रहा है. महाराष्ट्र में 22 नवंबर तक मतगणना पूरी करनी होगी. ऐसे में एक साथ चुनाव होने पर झारखंड में भी करीब डेढ़ महीने पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

राजनीतिक दलों ने बुलाई बैठक

बहरहाल, झारखंड विधानसभा चुनाव की संभावना देखते हुए झामुमो की विस्तारित केंद्रीय समिति की बैठक भी आज बुलाई गई है. वहीं भाजपा की सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक भी आज होगी.

इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत असम के सीएम सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी शामिल होंगे. इससे उम्मीद की जा रही है.

सोमवार दोपहर को ही केंद्रीय निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकती है. ऐसे में चुनाव की घोषणा होते ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

भाजपा आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों लिस्ट !

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है. इधर चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर देगी.

दो चरणों में होंगे चुनाव !

आपको बता दें कि झारखंड के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने राज्य में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराए जाने के बाद एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव दिया है. राजनीतिक दलों ने भी एक ही चरण में चुनाव कराने की वकालत की थी.

हालांकि राज्य में सुरक्षा बल और संसाधनों को देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग एक या दो चरणों में झारखंड में चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है. इससे पहले राजनीतिक दलों ने दीपावली छठ पर्व और राज्य गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था.

गौरतलब है कि पिछला विधानसभा चुनाव में झारखंड में पांच चरणों में चुनाव कराए गए थे. हालांकि सबकी निहाहें इस वक्त केंद्रीय निर्वाचन पर टिकी हुई. अब देखना होगा की आज भारत निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है या नहीं.

Tags:

Latest Updates