गढ़वा में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई.
वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब दंपति अपने घर में सो रहे थे. घटना गढ़वा जिला के कांडी थानाक्षेत्र अंतर्गत जतरो गांव की है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
मृतकों की पहचान हीरा रजवार और कलावती देवी के रूप में की गई है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सोमवार को रात को प्रतिदिन की तरह दंपति अपने खेतों में नीलगाय से फसल की रक्षा के लिए सो रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
मंगलवार को जब दिन चढ़ने के बाद भी बुजुर्ग दंपति घर नहीं पहुंचे तो बेटे राजकुमार राम को चिंता हुई. उन्होंने खेत में जाकर देखा तो दोनों के लहूलुहान शव मिले.
डबल मर्डर की इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया.
बेटे ने विवाद की बात से किया इनकार
दंपति के शव मिलने की सूचना बेटे राजकुमार राम ने ग्रामीणों को दी. थोड़ी ही देर में भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. किसी ने तुरंत फोन पर पुलिस को हत्याकांड की सूचना दी.
ग्रामीणों में इस हत्याकांड को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा है.
अब भी यह रहस्य बना हुआ है कि एक बुजुर्ग दंपति की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है? बेटे राजकुमार राम ने कहा कि हमारे परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
पुलिस ने जमीन विवाद में मर्डर की आशंका जताई
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है.
हालांकि, और एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई. पुलिस का कहना है कि सभी साक्ष्य और सबूत जुटाकर छानबीन आगे बढ़ाई जाएगी. स्थानीय विधायक नरेश यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की.