ED की टीम पहुंची CM आवास, BJP ने राज्य सरकार पर कसा तंज

, ,

Share:

जमीन घोटाले मामले में ईडी के 8 वें समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ही ईडी की टीम दो घंटे से हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मिडिया के एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सम्मान किया और उनकी जिद को कानून के ऊपर रखकर पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास तक गई. इस प्रकार की सुविधा झारखंड पुलिस द्वारा पाकुड़िया के सुदूरवर्ती गांवों के झोपड़ी में रहने वाले गरीब आदिवासी चुड़का सोरेन जैसे अभियुक्तों को भी मिलनी चाहिए.

क़ानून की नज़र में मुख्यमंत्री और गरीब आदिवासी में कोई फर्क नहीं होता. इसलिए अब हम उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उदारता दिखाते हुए झारखंड पुलिस के लिए आज ही आदेश जारी करेंगे कि किसी भी अभियुक्त को अब थाने में बुलाकर पूछताछ करने के बजाय अभियुक्त के घर जाकर ही पूछताछ की जाए.

Tags:

Latest Updates