BREAKING NEWS : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का समन, 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर

,

|

Share:


झारखंड में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर रांची स्थित ईडी दफ्तर बुलाया है. मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन से 14 अगस्त, 2023 को दफ्तर में उपस्थित होना है. मुख्यमंत्री को राजधानी रांची के बरियातू स्थित एक जमीन मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.

बता दें कि इससे पहले भी एक बार ईडी अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर चुकी है. पिछली बार 18 नवंबर, 2022 को ईडी ने सीएम से पूछताछ की थी. उस दौरान हेमंत सोरेन से करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली थी. ई़डी ने उस दौरान पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछे थे.

Tags:

Latest Updates