आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर ED की रेड, जानिए क्या है आरोप

,

Share:

दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है. और अब यानी 10 अक्टूबर को ईडी की टीम ने धनशोधन के एक मामले की जांच के लिए आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के परिसरों पर रेड किया है. बता दें ईडी अमानतुल्लाह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.

MLA पर क्या है आरोप ?

आपको बता दें कि अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अवैध भर्ती किया है. अमानतुल्ला पर 32 लोगों को अवैध रूप से नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती कराने का आरोप है. अमानतुल्ला के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था. इसके अलावा भी अमानतुल्ला पर अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिए जाने का आरोप है. इसके अलावा अमानतुल्ला पर आरोप है कि उसने दिल्ली वक्फ बोर्ड के पैसे का दुरुपयोग कर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से सहायता पहुंचाई है.

इस आधार पर हो रही छापेमारी

इससे पहले सितंबर 2022 में अमानतुल्लाह से एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पूछताछ की थी. जिसके बाद अमानतुल्ला के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. उस छापेमारी में अमानतुल्ला के ठिकानों से करीब 24 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे. कैश के अलावा दो अवैध और बिना लाइसेंस की पिस्टल, कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे. जिसके बाद अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. बता दें कि कई आम आदमी पार्टी के नेता एजेंसियों के निशाने पर हैं. पहले सत्येंद्र जैन, फिर मनीष सिसोदिया और हाल ही में अब संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है.

Tags:

Latest Updates