शराब घोटाला मामला : झारखंड के 32 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी, रांची के सात जगहों पर छापेमारी

,

|

Share:


छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की आंच अब झारखंड तक पहुंच चुकी है. आज यानी 23 अगस्त की सुबह से ही झारखंड के कुल 32 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इन 32 ठिकानों में छापेमारी में से सात राजधानी रांची में चल रही है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार ईडी की छापेमारी राज्य के बड़े मंत्री के यहां भी चल रही है.

रामेश्वर उरांव के यहां भी छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार ईडी की रेड राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह और शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित ठिकानों पर चल रही है. जानकारी के लिए बता दें कि योगेंद्र तिवारी के रांची के हरमू स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है.

इन जिलों में चल रही है छापेमारी     

बता दें कि शुरुआती जानकारी के अनुसार छापेमारी झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी जारी है. कोलकाता को हटा दें तो झारखंड के इन जिलों में फिलहाल छापेमारी चल रही है.

  1. रांची
  2. देवघर
  3. दुमका
  4. धनबाद
  5. गोड्‌डा

Tags:

Latest Updates