ईडी से पूछताछ के बीच लालू यादव के समर्थकों ने लगाया पोस्टर, लिखा- “टाइगर अभी जिंदा है”

|

Share:


बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है और ईडी की जांच भी तेज हो गई है. लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने बीते कल राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ की है. इस पूछताछ के बीच बिहार में लगा एक पोस्टर वायरल हो रहा है.

“न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है”

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में उनके पटना स्थित आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कथित भूमि-के-लिए-नौकरी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की है। पोस्टरों पर लिखा है, “न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।”

ईडी ने की पूछताछ

मंगलवार को लालू प्रसाद की पत्नी और राजद नेता राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव मामले से जुड़े विवाद में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए। लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर भूमि के बदले रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप है। मामले में ईडी की जांच जारी है।

 

 

Tags:

Latest Updates