ED पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जमीन घोटाले मामले में कर रही है पूछताछ

, ,

Share:

Ranchi : राज्य में जमीन घोटाला मालले को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है. लगातार लोगों से पूछताछ भी हो रही है. इस कड़ी में आज पूर्व मंत्री योगेंद्र साव भी ईडी कार्यालय में हाजिर हुए हैं. उनसे जमीन घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि योगेंद्र साव बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पिता हैं. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े 17 ठिकानों पर ईडी ने 12 मार्च को छापामारी की थी.

यह हजारीबाग स्थित जमीन को अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश से जुड़े मनी लांड्रिंग से संबंधित मामला था. इस दौरान जमीन विवाद में अंबा प्रसाद और उनके परिवार का नाम सामने आया.

सूत्रों के मुताबिक, इस छापामारी में ईडी को कुछ ठिकानों से लगभग 10 लाख नकद, भारी मात्रा में भूमि से जुड़े दस्तावेज, भूमि की खरीद-बिक्री व काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. ईडी इन सभी बरामदगी को मनी लांड्रिंग के बिंदु पर देख रही है.

Tags:

Latest Updates