दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अब बदले हुए फॉर्मेट के तहत होगा. मौजूदा समय में 4 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भविष्य में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई की चयन समिति द्वारा अभी इंडिया ए, बी सी और डी नाम से 4 टीमों का चयन किया जा रहा था. चयनकर्ता ही चारों टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन कर रहे थे. हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कई राज्य क्रिकेट संघ दलीप टॉफी के इस फॉर्मेट से खुश नहीं थे. पुख्ता जानकारी है कि अब दलीप ट्रॉफी का आयोजन पुराने इंटर-जोनल फॉर्मेट में ही खेला जायेगा जिसमें कुल 6 टीम भाग लेगी. दलीप ट्रॉफी में अब नॉर्थ जोन, ईस्ट जडोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन होगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 2025-26 में सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन इंटर-जोनल फॉर्मेट में होगा. टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर महीने में किया जायेगा.
गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी के मौजूदा फॉर्मेट में कई स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. दलीप ट्रॉफी में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मसलन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भाग ले रहे थे.