झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. 3 मार्च को सदन में बजट पेश हुआ. जिसके बाद सभी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी बीच लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने भी बजट को लेकर अपनी बाते मीडिया के सामने रखी है.
बजट को लेकर क्या कहा
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सह पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट बेहतर है. इस सरकार ने रोटी-कपड़ा और मकान पर जितना काम किया, उतना काम पहले नहीं हुआ. इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस बजट की कुछ खास बातें हैं. झारखंड के विकास में निजी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पीपीपी और सीएसआर के लिए सेल बनेगा. सीएसआर के पैसे को रेवेन्यू कलेक्शन में गिनती करना चाहिए. नक्सलवाद पर नियंत्रण हुआ है. पर्यटन को बढ़ावा मिलने से राजस्व बढ़ेगा.
मंईयां योजना को लेकर क्या कहा
पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारी सरकार मंईयां सम्मान योजना लेकर आई. चुनाव के वक्त लोग कहते थे कि आपलोग पॉलिटिक्स कर रहे हैं. जवाब में कहना पड़ता था कि हां यह पॉलिटिक्स है लेकिन यह समझना होगा कि इस योजना से अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में आय में असमानता है. इस राशि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गति आएगी. लोग कहने लगे कि इस योजना से पेट भी भरी और पॉकेट भी. अब हर परिवार के बीच 5 हजार से 8 हजार तक पैसा जा रहा है. बेटियों को मंईयां सम्मान के तहत और मां-पिता को सर्वजन पेंशन के तहत. इस वजह से वोट मिला. पार्टी को मजबूती मिली. लेकिन पॉलिटिक्स से ज्यादा इकोनॉमी हाई हुआ. इनकम डिस्ट्रिब्यूशन का प्रयास सफल हुआ.