राजधानी रांची में होली को लेकर प्रशासन की ओर से लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने वालों के लिए सख्त हिदायत दी गई थी. साथ ही होली के दौरान रांची को सुरक्षित रखने के लिए हर जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की बात कही जा रही थी. लेकिन राजधानी रांची में होली के दिन ही डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
डबल मर्डर केस की जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, चुटिया थाना क्षेत्र और कोतवाली थाना क्षेत्र के पास आज सुबह शव मिला है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पहली घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है. जहां दीपक कुमार नाम के युवक की लाश बनस तालाब से बरामद की गई है. मृतक दीपक होली खेलने के लिए अपने घर से निकला था और इसी दौरान उसकी बेहरमी से पत्थरों से कूच- कूचकर हत्या कर दी गई.
वहीं इस पूरे मामले में आशंका जताई जा रही है कि होली खेलने के दरमियान शराब के नशे में स्थानीय युवकों से मृतक का विवाद हो गया होगा और इस विवाद में उसकी हत्या कर दी गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चुटिया थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को तालाब की सीढ़ियों से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सेम पैटर्न में किशोरगंज में भी की गई हत्या
वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने किशोरगंज के पास एक युवक का शव बरामद किया है. इस युवक की भी हत्या बेरहमी से पत्थर से कूचकर की गई है. मृतक का नाम राजा बताया जा रहा है. राजा कबाड़ बीनने का काम करता था.
दोनों ही युवक की हत्या सेम पैटर्न में की गई है. रांची के दो अगल – अलग जगहों में मिली युवकों की शव से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल दोनों ही मामलो में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.